acn18.com कोरबा /अगर मन में इच्छा शक्ति है और दृढ़ संकल्प के साथ निश्चित लक्ष्य सामने रख काम किया जाए तो सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता। कोरबा के सीतामढ़ी क्षेत्र निवासी बबलू गुप्ता का जीएसटी इंस्पेक्टर बनने का सपना कुछ इसी अंदाज में पूरा हुआ। साप्ताहिक बाजारों में भाई के साथ आलू प्याज बेचने और फिर पढ़ाई कर उसने आखिरकार परीक्षा पास कर ली। कोरबा पहुंचने पर बबलू का जोशीला स्वागत हुआ। उसने परिजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बाजारों में लोगों के उपयोग की चीज बेचने का काम अनेक व्यवसाय करते हैं। यह काम काफी मेहनत भरा होता है और कई प्रकार की जोखिम भी होती है। सीतामढ़ी के बबलू गुप्ता ने अपने बड़े भाई को लगातार कई घंटे काम करते देखा और इससे प्रेरणा प्राप्त करने के साथ पढ़ाई की। हाल में ही उसने जीएसटी इंस्पेक्टर की परीक्षा उत्तीर्थ कर ली। उसने बताया कि संघर्ष जीवन का हिस्सा है और इससे अच्छी चीज़ सीखने को मिलती है। उसके लिए भाई और परिवार ही प्रेरणा है।सफलता प्राप्त करने से गुप्ता के परिजन और शुभचिंतक काफी खुश दिखे जिन्होंने उनका जोशीला स्वागत किया। गुप्ता ने बताया कि 2018 से वे परीक्षा की तैयारी में थे कुछ मौका पर असफलता मिली लेकिन इससे निराश होने के बजाय संघर्ष और तेज किया। इससे पहले उनका चयन सीपीडब्ल्यूडी में हुआ था और अब जीएसटी के लिए चयनित हो गए।
सामान्य परिवार से आने वाले बबलू गुप्ता ने लंबे समय से संघर्ष को अत्यंत करीब से देखा है और बाजार में खुद भी अपने भाई का हाथ बटाते रहे हैं। युवाओं के लिए उनका संदेश है कि अगर इरादे सही हो तो कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण करना असंभव नहीं है।
विपरीत मौसम में बाजारों में उपस्थिति दर्ज करने के साथ सामान्य कामकाज करना सबके बस की बात नहीं होती है। इतना सब होने पर भी नव चयनित बबलू गुप्ता ने कामकाज के साथ-साथ कोचिंग के बिना केवल अपने स्तर पर पढ़ाई की और सफलता को हासिल कर दिखा दिया कि सपनों को सच करने के लिए मजबूत इच्छा शक्ति सबसे जरूरी है
चखना दुकानों पर चला बुलडोजर, काफी समय से अवैध रूप से चल रही थी दुकान….देखिए वीडियो