ACN18.COM दीपका /दीपका थानांतर्गत गेवरा खदान के पास रेलवे के ओएचई तार की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलसे युवक की आखिरकार मौत हो ही गई। काफी दिनों तक उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था जहां गुरुवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली। मृतक का नाम प्रमोद तिर्की है। परिजनों के नहीे आने पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने नगर निगम के सहयोग से उसका कफन-दफन किया।
कोरबा के जिला अस्पताल में उस युवक का आखिरकार मौत हो ही गई जो रेलवे के ओएचई तार की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलस गया था। सप्ताह भर पहले वह गेवरा खदान के पास करंट की चपेट में आया था जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। काफी दिन तक उसका उपचार चला बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच सकी और उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम प्रमोद तिकी है जिसके परिजन मौके पर नहीं पहुंचे लिहाजा जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने नगर निगम के साथ मिलकर उसका कफन-दफन कर दिया।
मृतक के मौत के मामले में पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पीएम रिपोर्ट आते ही आगे की जांच के लिए मामला दीपका पुलिस को सौंपा जाएगा।
एसपी ने कटघोरा थाना का किया निरिक्षण, लंबित मामलों के निराकरण को लेकर दिए जरुरी निर्देश