spot_img

एसपी ने कटघोरा थाना का किया निरिक्षण, लंबित मामलों के निराकरण को लेकर दिए जरुरी निर्देश

Must Read

acn18.com कटघोरा/ वर्ष 2023 समाप्ती की ओर है। दिसंबर महिने को समाप्त होने में ज्यादा दिन शेष नहीं बचे हैं यही वजह है,कि कोरबा जिले के सभी थाना चौकी में लंबित मामलों को निराकरण को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खुद एसपी पेंडिंग मामलों के निराकरण को लेकर गंभीर है और थान चौकियों का निरिक्षण कर वस्तु स्थिती का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में एसपी जितेंद्र शुक्ला कटघोरा थाना पहुंचे और लंबित मामलों की समिक्षा करने के साथ ही उनके निराकरण को लेकर प्रभारी को जरुरी निर्देश दिए।

- Advertisement -

विधानसभा चुनाव की समाप्ती के बाद पुलिस का पूरा जोर लंबित पड़े मामलों के निराकरण को लेकर है। चुनाव के दौरान पुलिस काफी व्यस्त रही यही कारण है,कि न तो मामलों की विवेचना में तेजी आई और न ही उनका निराकरण हुआ। अब जब चुनाव समाप्त हो गया है,जो खुद एसपी पेंडिंग मामलों के निराकरण को लेकर मोर्चा संभाल चुके है। एक अभियान चलाकर एसपी द्वारा लंबित मामलों के निराकरण को लेकर प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा सप्ताह में एक दिन एक विशेष थाना के लिए निर्धारित किया गया है जिसका निरिक्षण कर वहां की व्यव्स्था में कसावट लाई जाएगी जिसके तहत एसपी कटघोरा थाना पहुंचे जहां उन्होंने थाने का जायजा लिया और व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा के दौरान एसपी ने कहा,कि उनकी प्राथमिकता संदीग्ध मर्ग मामलों को लेकर जिसमें मृतक की हत्या करने का संदेह हो सके। इसके साथ ही गुम इंसान के मामलों का निपटारा भी करना है जिनमें गुम हुए लोगों की उम्र 20 से 25 वर्ष तक की हो।

पेंडिंग मामलों के निराकरण को लेकर एसपी ने जिस तरह से खुद मोर्चा संभाल रखा है उससे उम्मीद की जानी चाहिए,कि साल के समाप्त होने तक सभी लंबित मामलों का निराकरण कर लिया जाएगा।

सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 2000 रुपये देगी पंजाब सरकार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -