spot_img

मितानिन से मारपीट, कार्रवाई की मांग, ओपन थिएटर के पास दिया धरना

Must Read

acn18.com कोरबा/ कुदुरमल गांव की महिला अंजली यादव के प्रसव के दौरान उगाही और सफाई को लेकर विरोध जताने पर मितानिन उमा यादव से स्वास्थ्य कर्मियों ने मारपीट की। कोरबा जिला मितानिन संघ के द्वारा इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। ओपन थिएटर के पास उन्होंने धरना देकर विरोध दर्ज कराया।

- Advertisement -

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निर्मित ओपन थिएटर के पास सैकड़ो की संख्या में मितानिन एकत्र हुईं और उमा यादव से दुर्व्यवहार करने वालों को दंडित करने के लिए आवाज बुलंद तेज की। कोरबा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की मितानिन इस एक दिवसीय धरना में शामिल हुई। उनके द्वारा मौके पर नारेबाजी की गई। वह कई प्रकार के पोस्टर भी रखी हुई थी। उमा ने बताया कि घटना वाले दिन अपने गांव की अंजली यादव का प्रसव कराने के लिए यहां पहुंची थी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी ने अंजलि के परिजन से रूपों की मांग की। बाद में मौके की गंदगी साफ करने के लिए मुझे कहा। इन दोनों विषय का मैंने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की गई।

कोरबा जिला ग्रामीण क्षेत्र की मितानिन संघ की अध्यक्ष झांसी डहरिया ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों की कार्यकर्ता अपने सहयोगी के साथ दुर्व्यवहार से नाराज है और वह इस आंदोलन का हिस्सा बनी है। महिला सशक्तिकरण के दौर में उनके साथ अभद्र व्यवहार किसी भी ओर से होता है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। हमारी शिकायत पर पुलिस के द्वारा प्राथमिक की दर्ज नहीं करना भी अपने आप में आपत्तिजनक है

मोहल्ला स्तर पर लोगों को प्राथमिक चिकित्सा देने की जिम्मेदारी मितानिन कार्यकर्ताओं को दी गई है। उमा यादव के साथ हुई हरकतें में कार्यकर्ताओं को नाराज कर रखा है। उनके आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -