spot_img

अवैधानिक प्रैक्टिस पर कार्रवाई : डिग्री के साथ पंजीकरण जरूरी, तभी कर सकेंगे प्रैक्टिस,अवैधानिक कार्य करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई

Must Read

acn18.com कोरबा/ जल्द ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाने के साथ ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई करेगा जो अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे हैं। प्रदेश और जिले में पंजीकरण के आधार पर ही वे अपना काम कर सकते हैं अन्य स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।।

- Advertisement -

विभिन्न क्षेत्रों से लगातार खबरें आ रही है कि अवैध रूप से कई बोगस चिकित्सक काम कर रहे हैं। इनके कारण जन स्वास्थ्य का खतरा बढ़ा हुआ है। कोरबा जिले के सीएमएचओ ने बताया कि हाल में ही इस तरह की एक सूचना प्राप्त हुई है जिस पर हमने संज्ञान लिया है। प्रशासन के अधिकारी और बीएमओ के साथ मिलकर जल्द ही अवैध ठिकानों के बारे में जानकारी ली जाएगी बताया गया कि किसी भी पैथी में डिग्री होने के बावजूद संबंधित व्यक्तियों को प्रदेश और जिले में अपना पंजीकरण कराना जरूरी है इसके बाद ही वह अधिकृत रूप से नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत चिकित्सा व्यवसाय कर सकते हैं।

इससे पहले कोरबा जिले में कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है लेकिन बाद में अलग-अलग आधार पर क्लीनिक को खोल दिया गया। सरकार की नीतियों और स्वास्थ्य विभाग की उदारता के कारण इस प्रकार के शिकानो का संचालन करने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है

तमिलनाडु-आंध्र से कल टकराएगा साइक्लोन मिचौंग: 110 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी; 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल, चेन्नई में 2 की मौत

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

acn18.com/ रायपुर. राजधानी के निजी होटल में आज इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से एक...

More Articles Like This

- Advertisement -