acn18.com नई दिल्ली। मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना सोमवार 4 दिसंबर की सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। यहां की 40 सीटों पर कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। बहुमत का आंकड़ा 21 है।
मिजोरम में मुख्य मुकाबला एमएनएफ, कांग्रेस और जेडपीएम के बीच है। वहीं जेडपीएम जीत के करीब है. फिलहाल मिजोरम में एमएनएफ को 13, कांग्रेस ०६ को और सबसे ज्यादा जेडपीएम को 20 तो वहीँ अन्य सीट पर 1 प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है.
मिजोरम में भाजपा ने 23 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है। ये ऐसी सीटें हैं, जहां पर भाषाई अल्पसंख्यक की संख्या ज्यादा है। रेंग और चकमा आदिवासी समुदाय के लोग इन सीटों पर ज्यादा है। आम आदमी पार्टी ने 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों को नामांकित किया है। इसके अलावा 27 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।