बस्तर संभाग 12 सीटों का रुझान सामने आ रहे हैं. 12 सीटों में 7 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 5 पर कांग्रेस को बढ़त हासिल है. हालांकि, इन 12 सीटों पर मार्जिन कम हैं. ये आकड़े नतीजे आने तक बदल भी सकते हैं. अभी कई राउंड की गिनती बाकी है.
बस्तर
कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल
9 राउंड
5512 मतों से आगे चल रहे हैं
जगदलपुर
भाजपा प्रत्याशी किरण देव
8 राउंड
15 हजार 707 वोट से आगे
कोंटा
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा
15 राउंड
1271 वोट से आगे
नारायणपुर
भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप
9 राउंड
6098 वोट से आगे
कोंडागांव
भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी
1000 मतों से आगे
केशकाल
भाजपा प्रत्याशी निलकंठ टेकाम
7183 मतों से आगे
कांकेर
भाजपा के आशाराम नेताम
4545 मतों से आगे
अंतागढ़
भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी
20 हजार मतों से आगे
भानुप्रतापपुर
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी
10 राउंड
18672 मतों से आगे
बीजापुर
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी
4595 मतों से आगे
दंतेवाड़ा
भाजपा के प्रत्याशी चैतराम अटामि
3376 मतों से आगे