spot_img

रेल फाटकों में गड्ढों के कारण परेशानी,आवाजाही के दौरान फंस जाते हैं वाहन

Must Read

acn18.com कोरबा /कोरबा शहर के कई हिस्सों में रेल फाटकों की उपस्थिति लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। यहां से आवाजाही के दौरान वाहन गड्ढों में फस जाते है, जिससे लोग परेशान होते है। इस समस्या को हल करने के लिए ना तो रेलवे कार्रवाई कर रहा है और ना ही उद्योग प्रबंधन।

- Advertisement -

कोरबा नगर के मुख्य मार्ग से लेकर शारदा विहार, संजय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और डीएसपीएम चौराहे पर रेलवे फाटक के कारण कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई है। दिन भर में अनेक अवसरों पर निकलने वाली यात्री और मालगाड़ियों के कारण होने वाले दबाव से सड़क समपार पर गड्ढे हो गए हैं। समय के साथ-साथ इनका दायरा बढ़ता जा रहा है ऐसे में इन रास्तों पर से होकर आवागमन करना काफी मुश्किल हो गया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आवाजाही करने के दौरान वहां यहां फस जाते हैं और फिर उन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। शहर में बनी इस समस्या के कारण हर कोई परेशान है। कोरबा रेल संघर्ष समिति के लिए काम करने वाले मनोज अग्रवाल ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि समस्या का निराकरण करने में रेलवे गंभीर नहीं है इसलिए उसके खिलाफ पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होना चाहिए। रेल क्रॉसिंग पर होने वाली परेशानी के कारण नागरिक बेहद खफा है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस प्रकार की मुश्किलों को झेलना पड़ रहा है।

रेल अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की जानकारी में यह मसला बहुत पहले से है लेकिन इस दिशा में ना तो गंभीरता दिखाई गई और ना ही कोई काम करने में दिलचस्पी ली गई। इसे देखते हुए ऐसा लगता है कि अधिकारियों को नागरिक संगठनों के द्वारा किए जाने वाले आंदोलन की बेसब्री से प्रतीक्षा है

एचआईवी एड्स को रोकने के लिए जागरूकता,कई प्रकार की भ्रांतियां हैं इस बारे में

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -