acn18.com कोरबा।गेवरा दीपका समेत कोरबा जिले में पिछले से दो दिनो से हल्की बारिश की संभावना बनी हुई थी इसी बीच मंगलवार की शाम ढलने के पहले हल्की बारिश के साथ आसमान में खूबसूरत नजारा देखने को मिला। इस दौरान कोयलांचल क्षेत्र में बादलों के बीच सतरंगी इंद्रधनुष की छटा बिखर गई ।
लोगों की नजर जब इस खूबसूरत आसमान पर गई तो वह इसे अपने मोबाइल में कैद करने से अपने आपको रोक नहीं पाए ।दीपका निवासी छात्र सत्यम ने बताया की वो दोस्तों के साथ मैदान पर खेल रहा था इसी दौरान इस दृश्य को देखकर उसे आनंद की अनुभूति हुई ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिलते हैं।आसमान में सतरंगी इंद्रधनुष अर्धचंद्राकार आकृति में दिख रहा था। बहुत लम्बे समय बाद इंद्रधनुष को लोगों ने बनते देखा ।
दीपका महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती ममता पोर्ते ने बताया की जब नीचे का तापमान कम और ऊपर का तापमान जायदा होता हैं तब ठंडी बूंदों में से गर्म सूरज की किरणें अपवर्तित होकर एक प्रिज्म की तरह व्यवहार करती हैं। तब सात रंग दिखाई देने लगते हैं जिससे अर्धगोलाकर आकृति बनती हैं यही इंद्रधनुष हैं । इस तरह के नजारे बहुत कब देखने को मिलते हैं मौसम का मिजाज बदलने पर ही खासकर यह दृश्य देखने को मिलते हैं।हम आपको बताना चाहेंगे कि अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद यह दृश्य देखने को मिला।