acn18.com कोरबा/ कटघोरा वन मंडल के पनगवा कंजर पहाड़ इलाके में 11 केवी विद्युत लाइन के संपर्क में आने से लगभग 20 वर्ष के हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। कहां जा रहा है कि समय पर विद्युत लाइन को ठीक किया जाता तो इस घटना को टाला जा सकता था। इस मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने की बात डीएफओ ने कही है।
कोरबा राजस्व जिले के अंतर्गत कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में हाथी की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मौके पर एक दातल हाथी की मौत हो गई जो कुछ दिनों से वहां सक्रिय था। इस इलाके से छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी की 11 के बीच क्षमता वाली विद्युत लाइन गुजरती है। कहां जा रहा है कि कुछ समय से लाइन के झूलने से संभावित खतरा बना हुआ था और इस बीच हाथी की मौत हो गई। डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि हाथी के सर का संपर्क बिजली तार से होने के कारण उसकी जान चली गई। समस्या को लेकर कुछ समय पहले हमने सीएसपीडीसीएल को अवगत कराया था। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हाथी की मौत का मामला अपने आप में गंभीर है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामले की जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोरबा जिले में हाथियों के उत्पाद से संबंधित समस्याएं दो दशक से भी ज्यादा समय से बनी हुई है। इन वर्षों में विभिन्न वन परिषद में लोगों के साथ-साथ मवेशियों की मौत हुई है जबकि संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। जंगली जानवरों से होने वाली मौत के मामलों में सरकार के द्वारा प्रभावित परिवारों को 6 लख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है जबकि फसल और अन्य नुकसान के लिए भी प्रावधान किए गए हैं।
डाक मतपत्रों को ट्रेजरी में रखे जाने पर सवाल, भाजपा की मांग, रखें स्ट्रांग रूम में