acn18.com कोरबा/ कोरबा जिले में मतदान शांति पूर्ण संपन्न कराने के बाद थकावट दूर करने प्रत्याशी जहां घरों में फुरसत के पल बिता रहे है। वही कोरबा पुलिस ने भी पुलिस अधिकारी और जवानों के लिए आफटर इलेक्टर पार्टी का आयोजन किया ।
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कराओके ट्रैक पर “गुलाबी आंखे जो तेरी देखी”……गाने की धुन छेड़ी….तो पुलिस अधिकारी और जवान भी गुनगुनाने और थीरकने लगे
IPS अफसर के इस अनूठे अंदाज ने सबको हैरान कर दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो……..