spot_img

खदान के भीतर 240 टन वजनी डंपर के जलने का मामला : एचएमएस ने गेवरा जीएम को लिखा पत्र ,मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग

Must Read

acn18.com गेवरा/एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना में 240 टन वजनी डंपर में आग लगने के मामले की जांच करने की मांग श्रमिक संगठन एटक ने उठाई है। श्रमिक नेताओं ने गेवरा जीएम को इस संबध में पत्र लिखा है। उनका कहना है,कि डंपरों के मेंटेनेंस में लापरवाही बरतने के कारण आगजनी की घटना हुई है।

- Advertisement -

एसईसीएल की गेवरा कोल माइंस में पिछले माह एक 240 टन वजनी डंपर जलकर खाक हो गया था। चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई थी। इस घटना में प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। हादसा क्यों और कैसे हुआ इसकी निष्पक्षता से जांच करने की मांग श्रमिक संगठन एचएमएस ने उठाई है। श्रमिक नेताओं ने इस संबंध में गेवरा जीएम को पत्र लिखा है,जिसमें जिक्र किया गया है,जो मेंटेनेंस में लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हुआ है। मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च किए जाते हैं बावजूद इसके हादसा होना समझ से परे है। देखने वाली बात होगी,कि एचएमएस की मांग पर प्रबंधन कोई विचार करता है,कि नहीं।

 

भव्य तरीके से होगा हसदेव आरती का आयोजन ,तैयारियां अंतिम चरणों में 51 सौ दीप किए जाएंगे प्रज्जवलित

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -