acn18.com कोरबा /चुनाव आचार संहिता का लाभ उठाकर कोरबा जिले में जमीन दलाल अभी भी यहां की जमीन वहां वहां की जमीन यहां करने में लगे हुए। ऐसे ही दलालों द्वारा उरगा के समीप सरकारी जमीन को निजी बताकर उसे पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका दो गांव के सरपंचों द्वारा विरोध किया गया। लोगों ने मांग की है कि राजस्व विभाग जांच करके भूमि को चिन्हित करवाएं वरना किसी दिन यहां बड़ी घटना घट सकती है
उरगा भेसमा मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास जारी है। जमीन दलाल प्रयास कर रहे हैं कि निजी भूमि के बहाने सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया जाए। जेसीबी के जरिए खुदाई कर कब्जे का प्रयास करते देखा ग्राम उरगा के सरपंच और पड़ोसी गांव पोड़ी के सरपंच पति कुछ निजी भू स्वामियों के साथ वहां पहुंचे और जमीन दलालों से काम रोकने का आग्रह किया। अपने काम में दखल होते देख दलाल और उनके कुछ लोगों ने कुतर्क करना शुरू कर दिया
जब सरपंच और अन्य लोगों ने कठोर रुख अपनाया तब जाकर फौरी तौर पर काम रोक दिया गया लेकिन अवैध कब्जे का प्रयास नहीं होगा इसकी गारंटी कोई नहीं दे सकता। इस मामले में ग्राम उरगा के सरपंच जनार्दन कर ने बताया कि यहां 6 एकड़ 97 डेसिमल सरकारी जमीन है इसके कुछ हिस्से पर कब्जा किया जा रहा है उनकी मांग है कि राजस्व विभाग फिर से चिन्हांकन करवा ले । मौके पर मौजूद एक और ग्राम के सरपंच पति खिलावन सिंह ने भी मुर्गा सरपंच जनार्दन कंवर की मांग का समर्थन कियाकोरबा के प्रतिष्ठित नागरिक और गायत्री परिवार कोरबा के मुखिया कमलेश मिश्रा ने बताया कि दलालों की इस हरकत पर यदि विराम नहीं लगाया गया तो यहां बवाल हो सकता है
गौरतलब है कि कोरबा जिला सरकारी जमीन पर कब्जे के नाम पर कुख्यात है। यहां जमीन थोड़ा बहुत नहीं कई कई किलोमीटर तक उड़ती है। एक जमीन का टुकड़ा यहां है तो उसी का एक टुकड़ा काफी दूर दिखाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का खेल बहुत पुराना है। इस मामले में पिछले कुछ वर्षों में कई राजस्व अधिकारियों की गर्दन नपी है लेकिन इससे बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ता। कुछ दिन बाद पुनः यही खेल प्रारंभ हो जाता है। बहरहाल उरगा और आसपास के इलाके में जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग निकल रहा है या निर्मित होने वाला है वहां भी इसी तरह का खेल खेला जा रहा है। कोरबा जिलाधीश को इस विषय में ध्यान देकर भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों और जमीन दलालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए वरना किसी दिन कहीं भी कोई बड़ी घटना घट सकती है
KBC 15 : एक करोड़ जीतने से चूके छत्तीसगढ़ के जूनियर विराट, इस सवाल का नहीं दे पाए जवाब …