spot_img

देव दिवाली के दिन होगी हसदेव मैया की आरती , बनारस की तर्ज पर आरती का होगा भव्य आयोजन,हिंदू क्रांति सेना दूसरे वर्ष भी आयोजित कर रही है ऐतिहासिक कार्यक्रम

Must Read

Acn18.com कोरबा/हिंदू क्रांति सेना द्वारा कोरबा के सर्वमंगला मंदिर घाट पर हसदेव महाआरती का आयोजन किया जा रहा है, इसे बनारस के देव दीपावली के उपलक्ष्य में दीपोत्सव एवं गंगा आरती की तर्ज पर कराया जा रहा है. आयोजन की तैयारी में समिति के कार्यकर्ता पिछले एक महीने से लगे हुए हैं और आरती की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है ।हसदेव महाआरती का आयोजन 27 नवंबर सोमवार की शाम 5 बजे से होगा और सर्वमंगला मंदिर घाट को बनारस की तर्ज पर सजाया जा रहा है. बनारस से पंडित भी इस आरती के लिए कोरबा आ रहे हैं.

- Advertisement -

हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि बनारस की देवदीपावली और गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है इसीलिए हसदेव महाआरती करने के लिए बनारस से हीं पंडित आएंगे. पिछले साल भी हिंदू क्रांति सेना ने सर्वमंगला मंदिर घाट पर हसदेव महा आरती का भव्य आयोजन किया था. लेकिन इस साल की हसदेव महाआरती काफी खास होगी. इस बार के हसदेव महा आरती में दर्री,बालको,कूसमुंडा,कटघोरा,पाली एवं उरगा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे कोरबा एवं आस पास के ज़िलों से भी श्रद्धालु सम्मिलित होंगे ।पिछले साल 20 हजार के आस-पास लोग हसदेव महा आरती में शामिल हुए थे. अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि इस साल उससे भी अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे. Clip

राहुल चौधरी ने बताया कि हसदेव महा आरती को सफल बनाने के लिए 100 से अधिक कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि बनारस के पंडितों के द्वारा ही इस आरती का नेतृत्व किया जाएगा. इस हसदेव महाआरती के जरिए लोगों को सनातन संस्कृति की प्राचीनता को ध्यान में रखते हुए देव दीपावली के विशेष महत्व को को बताने एवं नदियों की महत्ता बताने तथा उनके संरक्षण हेतु हसदेव महाआरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 50 हजार से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य हसदेव महा आरती का आयोजन किया जाएगा. मंत्रोच्चार करने वाले पंडितों के साथ ही शहर भर के हिंदू धर्म से जुड़े विभिन्न संगठन और आम लोगों को आयोजन में आमंत्रित किया गया है.

हसदेव महा आरती 2023 में मुख्य आकर्षण के केंद्र में 11000 दीप प्रज्वलन, 2100 दीपदान, 51 लीटर दूध से दुधाभिषेक, 51 मी. चुनरी भेंट, बनारस के पंडितों द्वारा महा आरती, भव्य आतिशबाजी, साउंड एवं लाइट शो, लेजर लाइट शो, भजन संध्या, पुष्प वर्षा के अलावा झांकी व ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद भी किया जाएगा.

पिछले साल महाआरती में प्रशासन व पुलिस का काफी सहयोग प्राप्त हुआ था इस वर्ष भी आयोजन मैं प्रशासन और पुलिस की भूमिका सकारात्मक रहेगी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -