acn18.com कोरबा /धार्मिक और अन्य कार्यों में उपयोग आने वाले फूल हर किसी को पसंद आते हैं। फूलों का रंग और उनकी सुंदरता लोगों को मोहित करती है। ठंडी के मौसम में कोरबा में फूल के पौधों की जमकर बिक्री हो रही है। यह कारोबार नगर निगम के फुटपाथ पर जारी है।
प्रकृति में जितने रंग होते हैं इन सभी श्रेणियों में फूल खिला करते है। इनमे भारत के साथ-साथ विदेशी धरती पर होने वाले फूल भी शामिल है। औद्योगिक नगर कोरबा में साल भर ऐसे फूलों की उपलब्धता रहती है। इसके साथ ही कई कारोबारी नर्सरी विकसित करते हुए लोगों को प्रकृति से जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने फूल के पौधों को तैयार करने के साथ बिक्री जारी रखी है। कोरबा के ओपन थियेटर के पास फुटपाथ में ऐसे फूल के पौधों की दुकानें लंबे समय से लग रही है। एक कारोबारी ने बताया कि यहां पर जो पौधे प्राप्त हो रहे हैं उन्हें बहुत कम पानी की जरूरत होती है। कारोबारी दावा करते है कि वे फुटपाथ पर पिछले कई साल से दुकानदारी कर रहे है। सिर्फ दीपावली पर उन्हें निगम कर्मियों को 200 रुपये देने पड़ते है।
नगर पालिक निगम के द्वारा व्यस्त सड़क पर होने वाली गतिविधियों को ध्यान में रखने के साथ आम लोगों को नजदीक की दूरी पैदल तय करने की मंशा से विकसित किया गया है और बीते वर्षों में इस पर कई करोड़ रुपए लगाए गए हैं। लेकिन देखने को मिल रहा है की तरह-तरह की दुकान फुटपाथ पर लग गई है या फिर कहा जा सकता है कि नगर निगम के फुटपाथ पर कब्जा हो गया है। अब निगम के अधिकारियों को तय करना है कि फुटपाथ का निर्माण आखिर किस लिए कराया गया है।
सिंह देव के हारने पर लग रहा है सट्टा, बाबा ने कहा वह जीतना चाहते हैं एक वोट से …देखिए वीडियो