Acn18.com कोरबा/ कोरबा जिले की चारों विधानसभा सीटों में वोटिंग के लिए आईटी काॅलेज स्थित स्ट्राॅंग रुम से मतदान दल रवाना हो गए है। चारों सीट में मौजूद 1081 मतदान केंद्रो में शांति पूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को लेकर 8 हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है,जो गुरुवार की सुबह चुनाव समग्रियों के साथ अपने अपने केंद्रो के लिए रवाना हो गए। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है। इसके साथ ही 40 संगवारी मतदान केंद्र भी बनाए गए है।
वो दिन करीब आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था। शुक्रवार को जिले की चारों विधानसभा सीट के लिए होने वाले वोटिंग के लिए गुरुवार को मतदान दल अपने अपने केंद्रो के लिए रवाना हो गए। आॅईटी काॅलेज को स्ट्रांग रुम बनाया गया है जहां एक एक कर मतदान दल चुनवी सामग्री लेकर अपने केंद्रो के लिए रवाना हो गए। इस दौरान स्ट्राॅंग में मेले जैसा माहौल नजर आया।
गौरतलब है,कि जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए कुल 1081 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 9 लाख 14 हजार 81 मतदाना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें से 38 मतदाता थर्ड जेंडर है। वहीं इस चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में 58 हजार नए मतदाता है। मतदान की प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने 8 हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचरियों की ड्युटी लगाई गई है। मतदान की प्रक्रिया निर्बाध ढंग से चलता रहे इसके लिए बाहर से सुरक्षा बलों को बुलाया गया है। 1081 मतदान केंद्रो में से 40 मतदान केंद्र संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचनल अधिकारी को पूरी उम्मीद है,कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाएग।