spot_img

चुनाव आचार संहिता का हुआ उल्लंघन,कोटा विधानसभा सीट के भाजपा और छजकां जे की प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस

Must Read

acn18.com कोटा/ छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान की तारीख करीब आते-आते राजनीतिक दलों का प्रचार आक्रामक होता जा रहा है। इस कड़ी में निर्वाचन अधिकारी ने कोटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव और जोगी कांग्रेस प्रत्याशी रेणु जोगी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोटा विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी ने कोटा से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को जारी नोटिस में बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत किया है कि भाजपा प्रत्याशी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर महतारी वंदन योजना का पंजीयन फार्म भरवाया जा रहा है। इस पंजीयन फार्म को भरने से परिवार की महिलाओं की 1000 रुपए प्रतिमाह और सालाना 12000 रुपए देने का प्रलोभन दिया जा रहा है।

- Advertisement -

निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस में इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) एवं भादसं 1860 की धारा 171 सी के तहत् प्रतिबंधित एवं दण्डनीय करार देते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। समयावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।इसी तरह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रत्याशी रेणु जोगी को सरकारी भवन और बिजली खम्भे में पार्टी का झंडा लगाने के मामले में निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजा है।इसमें सरकारी भवन और बिजली के खंभे से झंडे को हटाने के साथ 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। विरूपण नहीं हटाने अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बाल दिवस आज : क्यों मनाया जाता है बाल दिवस, यहां से जानें इतिहास और महत्व

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -