acn18.com कोरबा/ भगवान श्री रामचंद्र के द्वारा आसुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त करने और अयोध्या लौटने की खुशी में नागरिकों ने दीप जलाकर उनका भव्य स्वागत किया था। उस दौरान अयोध्या ने रौशनी की नई इबारत लिखी थी। तब से शुरू हुई दीपावली की यह महान परंपरा जारी है। कार्तिक अमावस्या को दीपावली पर्व कोरबा नगर के साथ उप नगरीय क्षेत्र और अंचल में आस्था व उत्साहपूर्वक अंदाज में मनाया गया। हिंदू परिवारों ने दीपावली मनाने के लिए अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोली डाली।
लाखों की संख्या में मिट्टी के दीए प्रज्वलित किए गए जिसे पूरा वातावरण रोशनी से नहा उठा। इस पर्व की खुशियों का संदेश देने के लिए आसमान में इंद्रधनुषी आतिशबाजी का सिलसिला जारी रहा ।
दीपावली के इस त्यौहार पर जिले में आस्था के नजारे सब तरफ देखने को मिले। इस अवसर पर मिट्टी के दीपक से लेकर कई श्रेणी के फूल, पूजन सामग्री और लोगों की जरूरत के सामानों की जमकर बिक्री हुई।
जिले में कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर अभावग्रस्त जन समुदाय से भेंट की और उन्हें मिठाई व उपयोगी चीजे प्रदान करने के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। इस तरह से यह पर्व व्यापक जन समुदाय को एक दूसरे के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करने और सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने का माध्यम भी साबित हुआ।