भिलाई। गौरा-गौरी पूजन समारोह में सीएम भूपेश बघेल पहुंचे है. दुर्ग जिले के जंजगिरी में यह समारोह हो रहा है।
हर साल की तरह 2023 में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां पहुंचे है. बता दें कि यह पर्व भगवान शंकर और पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। बुजुर्ग, महिलाएं छत्तीसगढ़ी लोकगीत गाते हुए तालाब से मिट्टी लेकर आते हैं।
गांव की गलियों में पैदल घूमे
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरा-गौरी पूजा में शामिल हुए। यहां पर भी मुख्यमंत्री ने लोगों को दिवाली की बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि दिवाली के मौके पर लोक परंपरा का आनंद लेना बहुत सुख देता है। आप लोगों के बीच हर बार आता हूं, मुझे बहुत खुशी होती है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गौरा-गौरी की पूजा के साथ नगर भ्रमण भी किया। वहीं गांव की गलियों में पैदल घूम-घूम कर लोगों से मिले और शुभकामनाएं दी।
पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, दर्द से तड़पते रहे लोग, पुलिसकर्मी समेत 12 झुलसे; कई की हालत गंभीर