acn18.com कोरबा /कोरबा के प्रवेश द्वार पर बनाए गए गौमाता चौराहे के आसपास कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई हैं। इस वजह से रिहाईसी क्षेत्र के लोग परेशान है। लोगों ने ऐलान किया कि अगर इस समस्या को समय रहते नहीं सुलझाया गया तो वह विधानसभा चुनाव में मतदान से दूरी बनाएंगे।
नगर पालिका निगम कोरबा के द्वारा पौने दो करोड रुपए की भारी भरकम राशि खर्च करने के साथ पिछले वर्षों में गौमाता चौराहे का विस्तार और सौंदरयिकरण कराया गया है। चंपा, रायगढ़, जशपुर सहित अनेक मार्गों के लिए छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही यहां से 24 घंटे होती है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या पैदा होती है उन वाहनों से , जो राख और कोयला की ट्रांसपोर्टिंग करते हैं। रोजाना बड़ी मात्रा में यहां पर गिरने वाली डस्ट के कारण चौराहे के आसपास का रिहाइसि इलाका समस्या से घिर गया है। नागरिकों ने बताया कि प्रदूषण के कारण उनके सामने कई प्रकार की परेशानियां बनी हुई है। उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने नाराजगी के साथ यह भी कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह इस विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।
कोरबा चाम्पा मार्ग पर विकसित गौमाता चौराहे के आसपास भारी वाहनों की आवाजाही के कारण रिहायशी इलाके के नागरिक वायु प्रदूषण समेत कई समस्याओं से 2- 4 हो रहे हैं। इससे पहले कई प्रकार की समस्याओं को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के द्वारा शिकायत की गई है और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान भी किया गया है। कुछ मामलों में प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से बातचीत करने के साथ बीच का रास्ता निकालने का भरोसा दिया है। देखना होगा कि गौ माता चौराहा क्षेत्र से जुड़ी हुई समस्या और लोगों की घोषणा के बाद प्रशासन की ओर से अभिलंब क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं
जैजैपुर विधानसभा के हसौद क्षेत्र में पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती