acn18.com कोरबा/विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रतिबंध लगने के साथ ही कोरबा शहर में हर तरह के अवैध कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है। शहर के भीतर संचालित होने वाले शराब दुकान के बाहर लगने वाले अवैध चखना सेंटर भी पूरी तरह से बंद हो गये है। बावजूद इसके कई लोग ऐसे हैं,जो शराब दुकान से सटे अपने घरों में चोरी छिपे पानी,डिस्पोजल समेत अन्य सामान बेच रहे हैं।
ये तस्वीर है रामनगर स्थित सरकारी शराब दुकान की। आचार संहिता लगने से पहले यहां शराबियों का जमघट लगा रहता था। शराब दुकान के बाहर दर्जनों की संख्या में चखना दुकान का संचालन होता था जहां बैठकर शराबी जाम से जाम छलकाया करते थे। लेकिन आचार संहिता लगते ही अवैध रुप से संचालित हो रहे चखना सेंटर को बंद करा दिया गया। चखना सेंटर के बंद होने के साथ ही शराबी काफी परेशान हो गए हैं क्योंकि उन्हें शराब पीने का जरुरी साजो सामान नहीं मिल पा रहा है।
पुलिस और प्रशासन की नजरों में चखना सेंटर का संचालन तो पूरी तरह से बंद हो गया है लेकिन शराब दुकान से सटे कुछ घरों में अभी भी आघोषित रुप से सेंटर संचालित हो रही है। कुछ लोग चोरी छिपे लोगों को पानी डिस्पोजल सहित अन्य सामान मुहैया करा रहे हैं। छिपे कैमरे में आप भी देखिए,कि कैसे लोगों को पानी और डिस्पोजल मुहैया कराया जा रहा है।
तो देखा आपने किसी तरह लोग प्रशासन को धोखा देकर अपने घरों से अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे है। प्रशासन को इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने की जरुरत है ताकी लोग इस तरह के कार्य को करने में सौ बार सोचे।
दिन में कई बार लग रहा मुख्य मार्ग पर जाम, व्यवसायी और आम लोग हो रहे परेशान