acn18.com कोरबा /कोरबा के रामपुर वार्ड में मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब क्षेत्र के तालाब में विलुप्तप्राय वन्य प्राणी ऊदबिलाव पाया गया। तालाब के पानी में तैरते हुए ऊदबिलाव पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी वैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ऊदबिलाव को तलाब से निकलने के प्रयास में जुट गए।रेस्क्यू दल की सहायता से ऊदबिलाव को पानी से बाहर निकाला गया फिर उसे वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पशु चिकित्सक से उसके स्वास्थ्य की जांच कराई गई फिर उसे उसके सुरक्षित रहवास स्थान पर छोड़ दिया गया।
एसईसीएल कार्यालय परिसर में डाली रंगोली,दीपावली के उपलक्ष्य में प्रबंधन ने किया आयोजन