acn18.com कोरबा/ सनातन संस्कृति के सबसे बड़े पर्व दीपावली को अब 6 दिन शेष रह गए हैं। इसी के साथ ही कुम्हारों के चाक की रफ्तार तेज हो गई है। वही बाजार में मिट्टी के दीयों की बिकवाली शुरू हो गई है। आधुनिकता और बाजारवाद के चक्कर मे कुम्हारों को चाइनीज दीयों से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है। तमाम तरह की चुनौतियों के बीच देश की संस्कृति से जुड़े दीपावली को मनाने के लिए मिट्टी के दीयों की मांग अपनी जगह पर कायम है।
लंका विजय के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के अयोध्या पहुंचने पर प्रजा के द्वारा उनका स्वागत सत्कार मिट्टी के दीए जलाकर किया गया था। कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को यह अवसर था दीपावली का जिसने एक परंपरा सुनिश्चित की और इसका निर्वहन भारतीय समाज तब से लेकर अब तक कर रहा है पूरी निष्ठा के साथ। लघु भारत की पहचान रखने वाले कोरबा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मिट्टी पर आधारित व्यवसाय करने वाले कुम्हार दिन-रात काम कर रहे हैं। उनके द्वारा तैयार किए गए मिट्टी के दीए की श्रृंखला बाजारों में पहुंच गई है। कोरबा नगर के बाजार में इनकी बिक्री अभी से शुरू हो गई है । प्रजापति समुदाय से आने वाली महिलाएं बताती है कि दीपावली का त्योहार उनके लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस सीजन में हमारे द्वारा बनाए गए दिए और दूसरे सामान बड़ी मात्रा में बिकते हैं । दीपावली पर इनका अपना महत्व होता है।
दीपावली को लेकर प्रजापति समुदाय काफी समय पहले से अपनी तैयारी करता है ताकि त्योहार मनाने वाले समाज को उनकी जरूरत की चीज यानी मिट्टी के दिए पूरी मात्रा में दिए जा सके। बताते हैं कि इस बार मार्केट में चाइनीस एंट्री की एंट्री हुई है जिससे कुछ समस्याएं तो हैं।
दिवाली में मुख्य रूप से माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए दीप जलाए जाते हैं ताकि अमावस्या की रात के अंधकार में दीपो से वातावरण रौशन हो जाए। दीपावली की रात पहला दीया लक्ष्मी पूजा के दौरान जलाएं। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन पितरों और यम के लिए दीपदान करने से जातक को पुण्य फल की प्राप्ति होती है । साथ ही कुल देवी भी प्रसन्न होती है। कुम्हारों को उम्मीद है कि दीपावली पर इस बार लोगों के घर आँगन मिट्टी के दीये से रोशन होंगे और उनके कारोबार को दुर्दिन नहीं देखने पड़ेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले भाजपा नेता, कहा – बस्तर में मतदान के लिए हो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था