spot_img

गांव में घुसा 30 हाथियों का दल , दो मकानों को किया ध्वस्त,तीन मवेशियों को उतारा मौत के घाट ,घटना से दहशत में है ग्रामीण

Must Read

acn18.com कोरबा /कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा। एक बार 48 हाथियों के झुंड से अलग हुए 30 हाथियों के दल ने पसान रेंज के हरदेवा गांव में घुसकर भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने दो मकानों को ध्वस्त कर तीन मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया और मकान में रखे अनाज को अपना निवाला बना लिया। घटना से सहमे ग्रामीणों ने जैसे तैसे रात गुजारी।

- Advertisement -

कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। वन मंडल के अलग अलग रेंज में हाथी दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। एक बार फिर से पसान रेंज के ग्राम हरदेवा में बीती रात 30 हाथियों का दी प्रवेश कर गया और जमकर उत्पात मचाया। रात करीब 11 बजे हाथियों ने गांव में रहने वाले वीर सिंह के घर को तोड़ दिया। घर के बाहर बंधे तीन मवेशियों को भी हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृत मवेशियों में एक बैल व दो बछड़े शामिल है। इसके बाद भी हाथियों का उत्पात थमा नहीं ।

हाथियों ने सहदेव के मकान को ध्वस्त करते हुए वहां रखे चावल व अन्य खाद्य सामग्री को चट कर दिया। हाथियों का झुंड उत्पात मचाने के बाद जंगल की ओर कूच कर गया। हाथियों के उत्पात की खबर पर वन अमला मौके पर पहुंचा। हाथियों की निगरानी की जा रही है। रात 11 बजे ग्रामीण अपने-अपने घरों में सो चुके थे। अचानक मकान ध्वस्त किए जाने के बाद उनकी नींद खुली। किसी तरह भाग कर उन्होंने जान बचाई। नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। निगरानी के बाद भी हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।

बुधवारी स्थित आदिवासी शक्तिपीठ में मनाया गया नवाखाई का पर्व

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सद्गुरु के फाउंडेशन के खिलाफ बंधक बनाने का केस बंद:सुप्रीम कोर्ट बोला- लड़कियां बालिग, मर्जी से आश्रम में रह रहीं, वहां पुलिस जांच गलत

सुप्रीम कोर्ट ने दो लड़कियों को बंधक बनाने के मामले में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन के खिलाफ...

More Articles Like This

- Advertisement -