acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. राज्य के 20 जिलों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेगी। 10 सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जब्कि, बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
छतीसगढ़ में 7 के बाद 17 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. कांग्रेस की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. राज्य में 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं. जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं. यहां लोकसभा की 11 और राज्यसभा की 5 सीटें हैं।
2018 में 7 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी
राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 24 हजार 109 है। साल 2018 में कांग्रेस ने यहां 68 सीटें जीतीं. बीजेपी ने 15, बीएसपी 2, जेसीसीजे 5 सीट जीती थीं. 2018 में 7 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी. इसमें 2 भाजपा और 5 कांग्रेस ने जीतीं. 2013 में 43 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी
वोटर आईडी के अलावा इन 12 दस्तावेजों को दिखाकर भी मतदाता डाल सकेंगे वोट