acn18.com / कोरबा के मुड़ापार क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति आॅनलाईन ठगी का शिकर होने से बाल बाल बच गया। संतोष नामक व्यक्ति का यूपी के अज्ञात नंबर से फोन आया और अटल आवास में मकान मिलने का लालच देकर 15 हजार रुपयों की मांग की जा रही थी। व्यक्ति द्वारा पूछताछ करने पर गाली गलौच की गई। व्यक्ति तुरंत मानिकपुर चैकी पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
भारत देश में ऑनलाइन ठगी के मामले काफी बढ़ गए है। कई लोग ठगों के झांसे में आकर अपनी गाड़ी कमाई गंवा बैठते हैं,तो कई लोग बच भी जाते हैं। ऐसा ही कुछ मुड़ापार निवासी संतोष नामक व्यक्ति के साथ भी हुआ। संतोष यूपी के अज्ञात नंबर से फोन आता है और अटल आवास में मकान निकलने का झांस देकर 15 हजार रुपयों की मांग की जाती है। संतोष ने मकान मिलने की पूरी प्रक्रिया के संबंध में पूछताछ की तब उसके द्वारा गाली गलौच की गई और खुद को पुलिस वाला बताया गया। संतोष बिना देर किए सीधे मानिकपुर चैकी पहुंचा और पुलिस से शिकायत की।
लगातर हो रही आॅनलाईन ठगी के संबंध में जन जागरुकता अभियान चलाए जाने का ही नतीजा है,कि संतोष ठगी का शिकर होने से बच गया। संतोष की तरह सभी को जागरुक रहने की जरुरत है ताकी वे ठगी का शिकार न हो सके।