acn18.com कोरबा/ कोरबा जिले में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 17 नोवेम्बर को मतदान होगा। 4 विधानसभा क्षेत्र में 8 लाख 58 हजार मतदाता अंतिम रूप से सूचीबद्ध किए गए हैं। चुनाव की तैयारी और प्रचार के बीच मतदाता जागरूकता का काम भी जारी है। इस कड़ी में राज्यपाल से सम्मानित सरकारी शिक्षक शिवराज शर्मा ने जागरूकता गीत की रचना कर उसे आवाज भी दी है।
भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए लगातार प्रतिबद्धता दर्शाता रहा है। इसके साथ शत प्रतिशत मतदान के लिए नागरिकों से आव्हान किया जा रहा है। आयोग की व्यवस्था के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने रैली निकाली जा रही है। कोरबा जिले के गोड़मा स्थित माध्यमिक विद्यालय में प्रधानपाठक शिवराज शर्मा ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने यह गीत तैयार किया है। जिसमे मतदान की महत्ता बताने के साथ इसे ब्रम्हास्त्र भी बताया गया है। जिले में प्रशासन के निर्देश पर स्वीप प्लान के तहत महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। मतदाता जागरूकता गीत में लोक गायक शिवराज शर्मा ने मतदाताओं से आव्हान किया कि वे मतदान जरूर करे, ताकि उन्हें बाद में पछताना ना पड़े।
देखिए वीडियो……………………
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को लेकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के हाथों राज्य शिक्षक अलंकरण प्राप्त करने वाले शिवराज को बीते वर्षों में संस्कार भारती के अलावा प्रशासन , शैक्षिक और सामाजिक संगठन पुरस्कृत कर चुके हैं। मतदाताओं को उनके मताधिकार की कीमत बताने और इसके दूरगामी परिणाम पर केंद्रित शिक्षक के इस गीत की हर तरफ खूब सराहना हो रही है।
पांच लाख मंदिरों में एक साथ होगी पूजा, हर जाति के लोगों को शामिल कर VHP तोड़ेगी जातिगत बाधा