acn18.com कोरबा/सड़कों की दुर्दशा के कारण परेशान हो रहे लोगों को राहत देने के लिए अब चिंता की जा रही है। महाराणा प्रताप चौराहा के पास सड़क सुधार का काम शुरू कराया गया है। महापौर ने बताया कि एजेंसी को गुणवत्ता के साथ काम करने को कहा गया है। अन्य स्थिति में नगर निगम कार्रवाई करेगा।
कारण चाहे जो हो शहरी क्षेत्र में सड़कों की दशा के कारण कुल मिलाकर जनता परेशान होती रही है। विभिन्न इलाकों में सड़कों से जुड़ी समस्याएं काफी समय से मौजूद हैं। ऐसी स्थिति में वाहनों के चलने से वायु प्रदूषण जैसी चुनौतियां पेश आती हैं और हादसे भी हो जाते हैं। इसलिए बात ध्यान में रखते हुए नेहरू नगर वार्ड में सड़कों की मरम्मत शुरू कराई गई है। दो एजेंसियां इस काम में लगी हुई हैं। उन्हें गुणवत्ता के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया गया है।
याद रहे नगर निगम कोरबा की गिनती आर्थिक रूप से बेहद मजबूत संस्था के रूप में होती है। लगभग 1000 करोड़ का बजट नगर निगम का है इसलिए लगातार क्षेत्र की जरूरत के साथ-साथ कर्मचारियों को समय पर वेतन देने जैसे काम होते रहे हैं।