spot_img

दिल्ली से पटना वाया कानपुर चलेंगी 32 विशेष ट्रेनें, त्योहार के मद्देनजर रेलवे का बड़ा एलान; वंदे भारत भी शामिल

Must Read

acn18.com कानपुर। करवाचौथ, दीपावली व छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों को लेकर रेल यात्रियों की संख्या बढ़ने को लेकर नई दिल्ली से पटना के बीच वाया कानपुर वंदे भारत समेत 32 विशेष ट्रेनें चलेंगी। इनमें कुछ के फेरे बढ़ाए गए हैं।

- Advertisement -

सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ के कारण कई बार धक्कामुक्की की स्थिति बनने व मुंबई-दिल्ली से पूर्वोत्तर के जिलों व बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक समस्या के कारण ये निर्णय रेलवे ने लिया है। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार, 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 11 से 17 नवंबर तक तीन फेरे वाया कानपुर सेंट्रल संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 09117/ 09118 सूरत-सूबेदारगंज-सूरत विशेष का संचालन तीन नवंबर से 25 नवंबर तक चार और फेरे लगाएगी।

इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
22 कोच की यह ट्रेन वाया इटावा, गोविंदपुरी व फतेहपुर होकर चल रही है। ट्रेन संख्या 09045/09046 उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट विशेष भी तीन से 25 नवंबर तक चार फेरे और चलेगी। इसी तरह 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष के भी तीन फेरे बढ़ाए गए हैं।

ट्रेन 12 नवंबर से 27 नवंबर तक संचालित की जाएगी। ये ट्रेन कानपुर अनवरगंज से वाया बिल्हौर, कन्नौज व फर्रुखाबाद होकर चलती है। 09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड विशेष ट्रेन छह से 26 नवंबर तक आठ अतिरिक्त फेरे लगाएगी। चित्रकूट के मानिकपुर में भी इसका ठहराव है।

ट्रेन संख्या 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल–कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस आठ नवंबर से 18 नवंबर तक चार फेरे चलेगी। कानपुर से सेंट्रल से होकर यह ट्रेन गुजरती है। इसी तरह 04058/04057 आनंद विहार टर्मिनल–जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष अनारक्षित एक्सप्रेस नौ से 19 नवंबर तक वाया कानपुर सेंट्रल चलेगी।

04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी त्योहार विशेष एक्सप्रेस छह नवंबर से एक दिसंबर के बीच वाया कानपुर सेंट्रल आठ फेरे चलेगी। 04062/04061 दिल्ली–बरौनी-दिल्ली आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस पांच से 27 नवंबर तक चार फेरे लगाएगी। वाया इटावा व कानपुर ट्रेन गुजरेगी।

01678/01677 नई दिल्ली–गया–नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार विशेष एक्सप्रेस छह से 28 नवंबर के बीच वाया कानपुर सेंट्रल सात फेरे लगाएगी। 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित राजधानी त्योहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 10 से 18 नवंबर के बीच वाया कानपुर सेंट्रल चार फेरे लगाएगी।

इसी तरह 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन तीन दिसंबर तक 21 फेरे वाया मानिकपुर संचालित की जाएगी।

पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सरायपाली खदान में स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी की गुंडागर्दी उजागर,एसईसीएलकर्मी के साथ की गई अभद्रता,जान से मारने का प्रयास,श्रमिक संगठन एटक ने खोला मोर्चा।देखिए...

Acn18.com/कोरबा के पाली में संचालित एसईसीएल की सरायपाली कोल परियोजना में नियोजित स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी के अधिकारी और...

More Articles Like This

- Advertisement -