spot_img

निजी कंपनी का सुरक्षा गार्ड खपाता था शराब, स्कूटी में सौ पाव शराब ले जाते पकड़ा गया रंगे हाथ , दो महिलाओं से भी 50 लीटर महुआ शराब जप्त, सभी भेजे गए जेल, आबकारी विभाग की कारवाई

Must Read

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा स्थित दुकान में तैनात निजी कंपनी का सुरक्षा गार्ड लंबे समय से क्षेत्र में शराब खपा रहा था। इसका खुलासा तब हुआ, जब आबकारी की संयुक्त टीम ने स्कूटी को रोककर उसकी तलाशी ली। सुरक्षा गार्ड से 75 पाव देशी व 15 पाव अंग्रेजी शराब बरामद हुई।जबकि दो महिलाऐं भी 50 लीटर महुआ शराब सहित टीम के हत्थे चढ़ी हैं। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

- Advertisement -

कलेक्टर सौरभ कुमार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब सहित तमाम नशीले पदार्थ के कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश पर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम गठित की है। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम में उप निरीक्षक सुकांत पांडेय, दीपमाला नागदेव, मुकेश पाण्डेय, मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, राजीव जायसवाल, संजय गुप्ता, सुदेश यादव व अन्य शामिल किए गए हैं। आबकारी की संयुक्त टीम कटघोरा क्षेत्र के कसनियां के समीप संदिग्धों पर नजर रखी हुई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति स्कूटी में सवार होकर मौके पर पहुंचा। टीम ने संदेह होने पर स्कूटी को रोक कर तलाशी ली। जांच में 75 देशी के अलावा 15 पाव विदेशी शराब मिली। पूछताछ करने पर पता चला कि स्कूटी सवार ग्राम कसनियां का रहने वाला इशाक अली है, जो एसआईएस नामक निजी सुरक्षा कंपनी में कार्यरत है। उसकी तैनाती कटघोरा स्थित शराब दुकान में है। इसी तरह मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने जवाली में दबिश देते हुए देवकुमारी से 15 लीटर तो सावित्री केवट से 25 लीटर महुआ शराब बरामद की है। मामले में सुरक्षा कर्मी सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल कराया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मल्हार’ ने कर्मचारियों के रचनात्मकता को दी नई उंचाई*

Acn18. Com.वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व फोटोग्राफी के अवसर पर ‘मल्हार 2.0’ फोटो...

More Articles Like This

- Advertisement -