Acn18.com/विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है यही वजह है,कि पुलिस दिन रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है। रविवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश दिया,कि वे भयमुक्त होकर वोट डालें बिना किसी लालच और डर के। इससे पहले एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी समझाईश दी।
विधानसभा चुनाव कां शातिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। खासकर पुलिस के कंधो पर यह जिम्मेदारी कुछ ज्यादा है। भयमुक्ति माहौल में मतदान करना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है। इसी मंशा से पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश देने का प्रयास किया,कि लोकतंत्र के दस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करें। फ्लैग मार्च से पहले एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कोतवाली थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने स्पीच दी। उन्होंने कहा,कि चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए। चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर कुछ ज्यादा ही है।
एसपी की स्पीच के बाद कोतवाली थाने से पुलिस कर्मचारियों का फ्लैग मार्च निकला। मार्च में आम जनता को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए बैनर व पोस्टर भी लगाए गए थे। पूरे शहर में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मार्च किया और असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया।
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती यही वजह है,कि हर तरह का प्रयास उसके द्वारा किया जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है,कि कोरबा में विधानसभा चुनाव के तहत होने वाला मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा लिया जाएगा।