Acn18.com/रायपुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख की जगह 10 लाख तक और अन्य लोगों को 50 हजार की जगह 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 लाख से अधिक एपीएल परिवार रहते हैं. हालांकि ये आंकड़े 2020 के हैं. अब इनकी संख्या और भी बढ़ी होगी. छत्तीसगढ़ में सामान्य परिवार को अब तक डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ केवल 50 हजार रूपए तक का मिलता है. इसके बाद यदि उन्हें कोई गंभीर बीमारी का इलाज कराना हो तो उन्हें पुनः मुख्यमंत्री विशेष सहायता कोष से मदद लेनी पड़ती है, लेकिन यदि इस नई घोषणा के बाद यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनती है तो सामान्य परिवारों को इसका लाभ मिल सकेगा.
हालांकि कुछ डॉक्टरों का कहना है कि आने वाली नई सरकार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य पैकेज को रिवाइज करना चाहिए, जिससे प्रदेश की आम जनता अधिक से अधिक बीमारियों का इलाज इस शासकीय स्कीम के तहत उठा सके. डॉक्टरों का कहना है कि ओडिशा के बीजू पटनायक स्वास्थ्य योजना को देखकर छत्तीसगढ़ के पैकेजेस में बदलाव करना चाहिए.