एक मेडिकल कॉलेज में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मेरठ जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है. घटना सोमवार देर रात की है. डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों से जमकर मारपीट की. मेरठ के कमालपुर गांव के रहने वाले दीपक अपने 5 वर्षीय बेटे को लेकर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचे थे. बच्चे का दाएं हाथ का अंगूठा चारे की मशीन में आने से कट गया था.
पीड़ित दीपक का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड में बच्चे को काफी समय हो गया था. लेकिन, डॉक्टरों ने इलाज शुरू नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से इलाज के लिए बार-बार अनुरोध किया. लेकिन, डॉक्टरों ने नहीं सुना. जब उन्होंने खुद ही इलाज शुरू किया तो बच्चा चीखने लगा. जिस पर उनकी जूनियर डॉक्टरों से बहस हो गई. बाद में डॉक्टरों ने मारपीट शुरू कर दी.