देहरादून: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को “भावी प्रधानमंत्री” बताने वाले वाले कई पोस्टर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ में पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाए गए. अखिलेश यादव ने इन पोस्टरों पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बन जाता है. अखिलेश यादव ने कहा, “कोई भी किसी का भी पोस्टर लगा सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पीएम बन सकता है. सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला है.” अखिलेश यादव के पोस्टरों को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है.
अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के मिशन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है, तो वह वही व्यक्त कर रहा है जो वह चाहता है. समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है.”
हालांकि भाजपा महासचिव तरुण चुग ने इसे लेकर इंडिया गठबंधन बनाने वाले राजनीतिक दलों पर तंज कसा और कहा कि विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद के लिए पहले से ही 18 दावेदार हैं और अखिलेश यादव 19वें उम्मीदवार बन गए हैं.