Acn18.com/विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान की अधीसूचना जारी होने के साथ ही कोरबा जिले की चारों विधानसभा के लिए नामांकन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। शनिवार को कुल 26 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे। जिसमें कोरबा विधानसभा से दस, कटघोरा से 9,रामपुर से 6 व पाली तानाखार सीट से 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देश पत्र खरीदा है।
विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए अधीसूचना जारी कर दी गई है। इसी के तहत नामाकंन की प्रक्रिया भी शुरु हो गयी है। पहले दिन जिले के चारों विधानसभा से कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिन जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है उनमें मुख्य रुप से कोरबा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल,भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन सहित,रज्जाक अली, आप पार्टी से विशाल केलकर, सुचिता केलकर,योगेश कुमार साहू,घनश्याम चंद्रा,शत्रुधन साहू,सेवक राम अंचल,अब्दुल नफीस,कटघोरा विधानसभा से रविकुमार रजक,सुदामा राम यादव,रविन्द्र महंत, पुरूषोत्तम कंवर, जवाहर सिंह कंवर,सत्यजीत, प्रेमचंद पटेल,चंद्रकांत डिक्सेना, प्रकाश दास महंत रामपुर विधानसभा से वेदलाल धनवार, रामदयाल उरांव,ननकी राम कंवर,सुनीता देवी कंवर, कन्हैया आनंद कंवर, जगत राम जबकि पाली तानाखार विधानसभा सीट से केवल एक प्रत्याशी तुलेश्वर सिंह मरकाम ने नाम निर्देश पत्र खरीदा है।