Acn18.comकोरिया /स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बैकुण्ठपुर जनपद के अंतर्गत सेंट जोसफ हायर सेकेण्डरी स्कूल से लेकर रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल तक बाइक रैली निकालकर आम मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया तथा लोगों से नियत तिथि में मतदान अवश्य करने की अपील की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में करीब 763 प्रशिक्षणार्थियों ने बाइक रैली निकाले और ‘संगवारी चला वोट डाले बर’ थीम के तहत मानव श्रृंखला ‘मतदान’ घेरा भी बनाया गया साथ ही मतदान करने की शपथ भी लिए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों के दीवालों पर विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विभिन्न जानकारियों को पीले कलर में लेखन भी किया जा रहा है। इसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र, नाम, मतदान केन्द्र में सम्मिलित क्षेत्रों के नाम, मतदाताओं की संख्या व मतदान तिथि, बीएलओ के नाम व मोबाइल नम्बर का उल्लेख किया गया है ताकि आम मतदाताओं को आसानी से अपने मतदान केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
बता दें कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर तथा भरतपुर-सोनहत (आंशिक) विधानसभा निर्वाचन में द्वितीय चरण के तहत 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा और 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना होगी।
मतदाता जागरूकता रैली में सैकड़ों की संख्या में लिए भाग,‘संगवारी चला वोट डाले बर’ थीम पर जनजागरण
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -