spot_img

चुनाव से पहले अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार गए कांग्रेस विधायक..! बुजुर्ग की पगड़ी को मारी लात, वीडियो वायरल

Must Read
राजस्थान। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन रह गए है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था। लेकिन, इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। वहीं, कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है। एक तरफ जहां विधायकों के टिकट कटने का डर है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बुजुर्ग की पगड़ी लात से मारते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिले के कांग्रेस नेता और बेगूं से विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बेटे की नौकरी की गुहार लेकर बिधुड़ी के पास आए एक बुजुर्ग की पगड़ी को उन्होंने लात मारकर उछाल दिया। हालांकि यह वीडियो साल 2021 का बताया जा रहा है और अब सामने आया है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।वायरल हो रहा यह वीडियो बेगूं विधानसभा क्षेत्र में मेनाल के एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान अपने बेटे को नौकरी दिलाने की आस में विधायक बिधूड़ी के पास पहुंचा था। बुजुर्ग ने विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को प्रणाम किया और जमीन पर बैठकर अपनी पगड़ी विधायक के पैरों में रख दी। इस दौरान विधायक जी आग बबूला हो गए और उनकी पगड़ी को लात मार दी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

20,000 के पर्स में रखे 65 लाख के डायमंड-ज्वेलरी पार:शिवनाथ एक्सप्रेस के AC कोच में चोरी; राजनांदगांव से दुर्ग के बीच वारदात

Acn18.com/गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से 65 लाख की चोरी हुई है। एक बिजनेसमैन...

More Articles Like This

- Advertisement -