Acn18.com/पावर सिटी कोरबा के सर्वमंगला तिराहे के पास लगने वाले जाम से अब किसी तरह मुक्ति मिली है। नवरात्र के दौरान इस रास्ते पर समस्या का समाधान होने से लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन के द्वारा भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने से यह काम संभव हुआ है।
प्रशासन में बैठे अधिकारियों की संवेदनशीलता के कारण लोगों से जुड़े हुए मसले काफी आसानी से सुलझ जाया करते हैं। मामले की जानकारी होना और उसे दिशा में पूरी गंभीरता से प्रभावी कदम उठाना, इस कड़ी में सबसे ज्यादा आवश्यक होता है। कोरबा जिला मुख्यालय के सर्वमंगला तिराहे पर पिछले कुछ दिनों से घंटे तक जाम लगने की समस्या लोगों के लिए सर दर्द बनी हुई थी। नवरात्र के दौरान इस प्रकार की तस्वीर पेश आने से लोगों को बेहद परेशान होना पड़ रहा था। हर स्तर पर यह मामला पुलिस और प्रशासन के पास पहुंचा जिसके बाद आवश्यक काम किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ व्यावहारिक चीजों को हमने कलेक्टर की जानकारी में लाया था जिसके बाद व्यवस्था को बेहतर कर लिया गया है। अब इस रास्ते पर जाम नहीं लगने से हर कोई तनाव से मुक्त महसूस कर रहा है। bt डीएसपी, ट्रैफिक कोरबा
कोरबा जिले में सड़कों की स्थिति को बेहतर करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसके अलावा भारी वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना ही अपने गंतव्य को भेजने के लिए वैकल्पिक रास्ते दिए गए हैं। इन सबके बावजूद कई कारणों से अनेक मौका पर व्यवस्था बिगड़ती भी रही है। कहां जा रहा है कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा, इसलिए लोगों को धैर्य बनाए रखना होगा।