नई दिल्ली। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल तो आजकल सभी लोग करते हैं। किसी का बर्थडे हो और उसे आप सही टाइम पर विश करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए मैसेज को उस टाइम के लिए शेड्यूल करना पड़ता है।
क्या आप जानते हैं आप WhatsApp के जरिए मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। आज हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपकी मैसेज ऑटोमैटिक सेंड हो जाएगी। आपको किसी को बर्थडे विश करने के लिए रात के 12 बजे तक जगना नहीं पड़ेगा।
आपको बता दें वॉट्सऐप पर ऐसा कोई फीचर नहीं है जिसकी मदद से आप अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकें। अब तक आई किसी भी रिपोर्ट में इस तरह के किसी फीचर पर काम होने का संकेत नहीं दिया गया है। हालंकि एक और रास्ता है जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में थर्ड पार्टी ऐप को इन्स्टॉल करना पड़ेगा।
WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करने के लिए करें ये काम
- अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google Play Store खोलें।
- अपने स्मार्टफोन पर SKEDit डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- SKEDit खोलें और साइन इन करें।
- अब मेन मेनू में वॉट्सऐप ऑप्शन पर टैप करें।
- Enable Accessibility पर टैप करके SKEDit पर जाकर Toggle को ऑन करें।
- इसके बाद Allow पर क्लिक करें।
- अब वॉट्सऐप में वापस जाएं।
- यहां आपको Ask Me Before Sending का विकल्प दिखाई देगा।
- ऐप अपर आप डेट और टाइम को सेट कर दें और मैसेज लिख के सेव कर दें।
- मैसेज ऑटोमैटिक उस दिन सेंड हो जाएगा।
WhatsApp ने पेश किया AI स्टिकर
अब वॉट्सऐप यूजर्स एआई की मदद से एआई स्टिकर बना सकते हैं। बीटा टेस्टिंग के बाद अब वॉट्सऐप एआई स्टिकर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। मेटा इस बात को लेकर भी सतर्क है कि वह नए स्टिकर बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल कैसे करता है। आप ख़राब स्टीकर की रिपोर्ट भी कर सकते हैं।