spot_img

भाजपा प्रत्याशी का शिक्षक ने किया प्रचार, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

Must Read

भानुप्रतापपुर। विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान भाजपा का प्रचार करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बस्तर संभाग ने की है. इस मामले में शिक्षक ने माफीनामा भी दिया था लेकिन शिक्षा विभाग ने सख्ती से शिक्षक पर कार्रवाई की है

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, अंतागढ़ विधानसभा के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सिकसोड़ पंचायत के शिक्षक अहिंद्र राय ने 9 अक्टूबर को शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी को वोट देने की अपील की थी. उक्त शिक्षक अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत BLO की भी जिम्मेदारी निभा रहा था. प्रचार का मामला तूल पकड़ने के बाद अंतागढ़ के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने 11 अक्टूबर को शिक्षक अहिंद्र राय को कारण बताओ नोटिस दिया था. वहीं इस मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बस्तर ने आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि शिक्षक राजनैतिक दल से संबंध रखने के साथ ही उनके पक्ष में प्रचार प्रसार करते पाए गए हैं. जो छग सिविल सेवा के नियमों के खिलाफ है. मामले में तत्काल प्रभाव से शिक्षक अहिंद्र राय निलंबित कर जिला शिक्षा कार्यालय अटैच किया है.

वहीं इस मामले में अंतागढ़ भाजपा प्रत्यासी विक्रम देव उसेंडी का कहना है कि शासकीय कर्मचारियों को आचार संहिता का पालन करना चाहिए. शिक्षक ने जो किया वो सही नहीं था.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रमेश यदु छतीसगढ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति फंड मुंशी संघ के प्रदेश संयोजक नियुक्त

Acn18.com. छतीसगढ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति फंड मुंशी संघ की बैठक संस्कृति भवन सतनामी समाज भवन में प्रदेश...

More Articles Like This

- Advertisement -