वाशिंगटन: इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) को लेकर कई देशों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका में भी कुछ लोग इज़रायल के समर्थन, तो कुछ विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं. एएफपी की खबर के मुताबिक, इस बीच अमेरिका में एक हमले में एक मुस्लिम महिला और छह वर्षीय लड़के को दर्जनों बार चाकू मारने की घटना सामने आई है. इस मामले में एक अमेरिकी मकान मालिक पर हत्या और हेट क्राइम का आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले को इज़रायल और हमास के बीच युद्ध से जोड़ रही है.
बताया जा रहा है कि 6 साल के बच्चे पर 26 बार चाकू से वार किया गया. विल काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक बयान के अनुसार, जिस बच्चे को 26 बार चाकू मारा गया था, उसकी अस्पताल में मौत हो गई, लेकिन उसकी मां मानी जाने वाली 32 वर्षीय महिला के बचने की उम्मीद है. बयान में कहा गया है, “जांच में यह बात सामने आई है कि इस क्रूर हमले में दोनों पीड़ितों को मुस्लिम होने और हमास-इजरायलियों से जुड़े मध्य पूर्वी संघर्ष के कारण संदिग्ध द्वारा निशाना बनाया गया.” साथ ही बयान में कहा गया है कि हत्या की ये वारदात शिकागो से 64 किलोमीटर पश्चिम में हुई.
शेरिफ कार्यालय ने यह नहीं बताया है कि पीड़ितों की राष्ट्रीयता क्या है, लेकिन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) के शिकागो कार्यालय ने बच्चे को फिलिस्तीनी-अमेरिकी बताया. अधिकारियों ने कहा कि महिला, मकान मालिक से लड़ते हुए 911 पर कॉल करने में कामयाब रही. शेरिफ कार्यालय ने 71 वर्षीय हमलावर का नाम जोसेफ कज़ुबा बताया है.