spot_img

इस्‍लामिक देशों के समूह ने इजरायल-गाजा युद्ध को लेकर बुलाई “तत्काल, असाधारण” बैठक

Must Read

नई दिल्ली: इस्लामिक देशों (Islamic nations) के एक शीर्ष समूह ने इजरायल-गाजा युद्ध (Israel-Gaza war) पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में एक “तत्काल असाधारण बैठक” बुलाई है. इस्लामिक सहयोग संगठन(Organisation of Islamic Cooperation) “सैन्य जमावड़े” और “गाजा में रक्षाहीन नागरिकों के लिए खतरे” को लेकर चर्चा करना चाहता है. इस्लामिक समिट के मौजूदा सत्र की अध्यक्षता करने वाले सऊदी अरब ने बुधवार को जेद्दा में होने वाली बैठक के लिए सदस्य देशों को आमंत्रित किया है.

- Advertisement -

ओआईसी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “सऊदी अरब के निमंत्रण पर… संगठन की कार्यकारी समिति ने गाजा और उसके आसपास बढ़ती सैन्‍य गतिविधियों के साथ ही नागरिकों के जीवन और इस इलाके की पूरी सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डालने वाली स्थितियों को संबोधित करने के लिए मंत्री स्तर पर तत्काल असाधारण बैठक बुलाई है.”

ओआईसी चार महाद्वीपों में फैले 57 देशों की सदस्यता के साथ संयुक्त राष्ट्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठन है. यह खुद को “मुस्लिम दुनिया की सामूहिक आवाज” कहता है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -