spot_img

श्री केदारनाथ मंदिर के तर्ज़ पर बना हरदीबाजार बस स्टैंड में दुर्गा पंडाल बना आकर्षक का केंद्र

Must Read

Acn18.com/हरदीबाजार, क्वार नवरात्रि रविवार से आरंभ हो रहा है। जिसके लिए जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना कर समितियों के द्वारा आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं वहीं कुछ समितियों के द्वारा भगवान शिव जी के मंदिर के तर्ज तो कहीं मां शक्ति का दरबार इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र हरदीबाजार बस स्टैंड में मां दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा पिछले पंद्रह वर्षों से अलग -अलग थींम में दुर्गा पंडाल बनाया जा गया है वहीं इस क्वार नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के लिए श्री केदारनाथ मंदिर के थीम पर बना है,जो निश्चित ही आकर्षक का केंद्र रहेगा । समिति के अध्यक्ष निलेंद्र राठौर ने बताया कि पूरे नौ दिन तक समिति के द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन भी आयोजित की जाती है जिसमें रंगोली , डांडिया नृत्य, रामायण गायन, जस गीत प्रतियोगिता साथ ही सप्तमी को जागरण का आयोजन जो अपने आप में एक अलग तरह से मां की भक्ति समिति द्वारा आयोजित की जाती है प्रत्येक दिन सुबह -सांम पंडाल में महाआरती और सांय को यहां भंडारे का आयोजन, जिसका आनंद क्षेत्र के श्रृद्धालु बड चढ़ कर उठाते हैं पूरे नौ दिन मां की भक्ति सेवा में समर्पित रहने वाला मां दुर्गा उत्सव समिति कोरोना काल में भी और वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लगने पर भी शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुऐ क्षेत्र के लोगों से महाआरती,अन्य आयोजनों, प्रसाद भंडारे में शामिल होने और अपने जीवन को पुन्य का भागी बनाने का आग्रह किया है ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -