गौरेला पेंड्रा मरवाही। सावन के महीने में शिवलिंग से लिपटे सांप को देखकर लोग धन्य हो जाते हैं. ऐसा ही नजारा पितृपक्ष में भी देखने को मिला है. जिसे देखकर लोग खुद को खुशनसीब समझने लगे. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में ये देखने को मिला. जहां एक कोबरा शिवलिंग से लिपटा हुआ दिखा.
पेंड्रा में शिवलिंग पर नागदेव के लिपटने का एक दुर्लभ नजारा दिखा है. गुरुवार दोपहर बाद की ये घटना है. बांधा तालाब के किनारे एक छोटा सा शिवलिंग है. इस शिवलिंग पर अचानक कही से एक छोटा सा कोबरा पहुंच गया और शिवलिंग से लिपट गया. तालाब के पास मौजूद कुछ लोगों ने ये नजारा देखा. देखते ही देखते पूरे गांव में ये खबर फैल गई. वहां से आने जाने वाले लोग भी इस खूबसूरत नजारे को देखने वहीं पर रुक गए. लोगों की भीड़ का एहसास होने के बाद भी नागदेवता टस से मस नहीं हुए और अपने आराध्य से लिपटे रहे. काफी देर तक शिवलिंग पर मौजूद नागदेवता का लोगों ने भी भरपूर आशीर्वाद लिया. इसी बीच कुछ लोगों ने स्थानीय स्नैक मैन द्वारिका कोल को बुलाया. उन्होंने अपने हुनर से बेबी कोबरा को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. शिवलिंग से लिपटे इस कोबरा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.