Acn18.com/बिलासपुर, प्रदेश में आदर्श आचार सहिंता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पदनाम वाले नंबर प्लेट और प्रतिबंधित मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. पदनाम और राजनीतिक चिन्ह वाले 14 वाहनों से पुलिस ने प्लेट निकलवाए.
इसके अलावा प्रतिबंधित मोडिफाइड साइलेंसर युक्त 9 बुलेट पर कार्रवाई की गई. ट्रैफिक पुलिस ने कुल 130 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 51 हजार रुपये का चालान किया.
शॉपिंग साइट से मंगाए गए चाकू जब्त
इधर बढ़ी चाकूबाजी की घटना को देखते हुए इस पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए 50 चाकू जब्त किया है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजन आदि से जानकारी लेकर ये कार्रवाई की गई है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट से बीते 1 साल में मंगाए गए चाकू के संबंध में इकट्ठी की गई जानकारी के मुताबिक घरेलू उपयोग के लिए ये चाकू मंगाए गए थे.