तेल अवीव: इजरायल-हमास जंग (Israel Palestine Conflict) का मंगलवार को चौथा दिन है. अब तक 1600 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. 6000 से अधिक घायल हुए हैं. इजरायल ने गाजा बॉर्डर (Gaza Border) पर कब्जा कर लिया है. फिलहाल शांति या युद्धविराम का कोई संकेत नहीं है. इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने फोन पर बात की. नेतन्याहू ने PM मोदी को जंग के बारे में पूरी जानकारी दी. मोदी ने कहा- “भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ हैं. हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं.” इजरायल के मिलिट्री इंटेलिजेंस के पूर्व प्रमुख रिटायर्ड मेजर जनरल अमोस याडलिन ने पीएम मोदी के इस स्टैंड पर प्रतिक्रिया दी है.
रिटायर्ड मेजर जनरल अमोस याडलिन से ने पूछा कि जिस तरह भारत ने G-20 समिट में अफ्रीकी संघ को शामिल करने के लिए सदस्य देशों को राजी किया था, क्या उसी तरह भारत इजरायल के मामले में भी अहम भूमिका निभा सकता है? इसके जवाब में याडलिन ने कहा, “तेल अवीव पीएम मोदी के चमत्कार का स्वागत करेगा.”