spot_img

खूंखार बाघ को देखकर राजस्व और पुलिस टीम के उड़े होश, इलाके में अलर्ट

Must Read
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। जनकपुर नगर के आबादी क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर बाघ दिखने से दहशत फैल गई. बाघ नदी में पानी पीते हुए देखा गया जिसके बाद लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है. छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लग गई है. आचार संहिता लगने पर एसडीएम भरतपुर मूलचंद चौपड़ा, जनपद सीईओ भरतपुर अनिल अग्निहोत्री, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजय बघेल सहित राजस्व और पुलिस की टीम, राजनीतिक बैनर पोस्टर निकलवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रही थी.

शाम को टीम लगभग 05.30 बजे वापस जनकपुर लौट रही थी. इसी दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को जनकपुर नगर से तीन किलोमीटर पहले फुलझर नदी में पानी पीते हुए खूंखार बाघ नजर आया.पहले तो टीम को विश्वास नहीं हुआ. फिर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और दूर से बाघ को देखा. कुछ दूरी पर अपनी गाड़ियों के अंदर से वे बाघ को देख पाए थे. बाघ को नजदीक ही मानव के होने का आभास हो गया और वह घने जंगलों की झाड़ियों मे जाकर टीम के नजरों से ओझल हो गया.
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -