spot_img

प्रेरणा काव्य यात्रा व हिंदी परिचर्चा संपन्न

Must Read

Acn18.com/ग्वालियर, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा,भारत के तत्वावधान तथा सभा के संस्थापक कवि श्री संगम त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में सभा द्वारा पूरे देश में कवि गोष्ठी तथा हिंदी पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी कड़ी में दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को बारह बीघा कॉलोनी,विनय नगर ग्वालियर में कवि गोष्ठी तथा हिंदी पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के प्रयासों पर गहन विचार विमर्श हुआ।आज की गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप मिश्र “अजनबी” , मेरठ थे। आज के आयोजन के सूत्रधार कवि प्रदीप त्रिपाठी “दीप” ग्वालियर थे।उन्होंने मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि कवियों तथा कवियत्रियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप त्रिपाठी ने किया।गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप मिश्रा ” अजनबी ” ने अपने उद्बोधन में सभा के उद्देश्यों तथा हिंदी की वर्तमान दशा और दिशा पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में कवियत्री श्रीमती माला “अज्ञात “, श्रीमती शकुन्तला तोमर, श्रीमती रेखा भदौरिया, वरिष्ठ कवि श्री बच्चू लाल दीक्षित, श्री राज किशोर बाजपेई, श्री भारवी श्रीवास्तव, श्री आकर्षक सारस्वत , श्री चन्द्र प्रकाश उपाध्याय आदि ने काव्य पाठ किया तथा हिंदी के विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। मुख्य अतिथि ने सभी कवियों को प्रेरणा प्रवर्तना ऐतिहासिक स्मारिका पत्रिका भेंट की।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार कवि श्री प्रदीप त्रिपाठी ” दीप ” ने व्यक्त किया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -