कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर मड़ई लमना के बीच 26 हाथियों का झुंड दूसरे दिन भी बीच सड़क पर मंडराता रहा, कल भी हाथियों ने नेशनल हाईवे पर डाला था डेरा, एक से दो घंटे तक आवाजाही रही बंद, घटना की सूचना पर पहुंचे वन अमल वाहनों को हाथियों के झुंड से रहने दी हिदायत, झुंड से अलग होकर दंतैल हाथी ने वन अमला और राहगीरों को दौड़ाया बाल बाल बचे लोग, कटघोरा वन मंडल में 47 हाथी अलग-अलग झुंड में कर रहे हैं विचरण,26 हाथियों का झुंड केंदई और एतमा नगर रेंज की सीमा में घूम रहे हैं, राहगीर जान जोखिम में डालकर हाथियों का खींच रहे हैं फोटो और वीडियो, कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना, वन अमला के द्वारा रोके जाने के बाद भी नहीं आ रहे हैं राहगीर अपने हरकतों से बाज, लगातार वन विभाग हाथियों पर रखी हुई है नजर