spot_img

“पूरे देश के लिए गर्व का क्षण,..” एशियन गेम्स में भारत के इतिहास रचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी एथलीटों को बधाई

Must Read

Acn18.com/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एशियाई खेलों  (Asian Games 2023) भारतीय दल द्वारा एशियन गेम्स के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल हासिल करने पर बधाई दी है और सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट शेयर  कर एथलीटों को बधाई दी. बता दें कि 2018 के एशियाई खेल में भारत के नाम 70 मेडल दर्ज हुए थे. प्रधानमंत्री ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “एशियाई खेलों में भारत पहले से कहीं अधिक चमका! 71 पदकों के साथ, हम अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका का जश्न मना रहे हैं, जो हमारे एथलीटों के अद्वितीय समर्पण, धैर्य और खेल भावना का प्रमाण है.. प्रत्येक पदक कड़ी मेहनत और जुनून की जीवन यात्रा को उजागर करता है. पूरे देश के लिए गर्व का क्षण.. हमारे एथलीटों को बधाई.”

- Advertisement -

इसके अलावा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एशियाई खेलों  (Asian Games 2023) की तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने पर ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेन्नम को बुधवार को बधाई दी और कहा कि उनके असाधारण कौशल, सटीकता और टीम वर्क ने शानदार परिणाम सुनिश्चित किए हैं. उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ज्योति सुरेखा और ओजस को बधाई। उनके असाधारण कौशल, सटीकता और टीम वर्क ने शानदार परिणाम सुनिश्चित किए हैं,  उन्हें बधाई”

आत्मविश्वास से भरे ओजस और वेन्नम ने साउथ कोरिया के अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक अंक से हराकर तीरंदाजी में दूसरा स्वर्ण पदक जीता. मोदी ने 35 किलोमीटर पैदल चाल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने के लिए राम बाबू और मंजू रानी की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ठयह इन अद्भुत एथलीटों द्वारा दिखाए गए जबरदस्त धीरज और दृढ़ संकल्प के बिना संभव नहीं होता”

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -